
आलिया जफर बनी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की पहली महिला निदेशक
2020-11-11 : हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्त की है। मानव संसाधन कार्यकारी आलिया जफर (Alia Zafar) पीसीबी के चार नए निदेशकों में से है। उनके अलावा वित्त कार्यकारी जावेद कुरैशी, अर्थशास्त्री असीम वाजिद जवाद और कॉरपोरेट कार्यकारी आरिफ सईद की नियुक्त हुई है। जफर और जवाद को दो साल के लिये नियुक्त किया गया है।
इसी के साथ ही PCB ने न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से पहले अनुभवी खिलाड़ी अजहर अली को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाकर सफेद गेंद की टीम के कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदारी सौंप दी है। बाबर आजम इस तरह सभी प्रारूपों में पाकिस्तानी टीम के कप्तान होंगे।