
दुनिया की पहली Tram Library पश्चिम बंगाल में शुरू हुई
2020-11-16 : हाल ही में, बाल दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल परिवहन निगम और एपीजे आनंद बाल पुस्तकालय के संयुक्त सहयोग से यंग रीडर्स ट्राम कार पटरी (Tram Library) पर उतरी। परिवहन विभाग के अनुसार दुनिया के किसी भी देश में पहली बार बच्चों के लिए इस तरह की ‘ट्राम लाइब्रेरी’ उतारी गई है। पाठकों को बता दे की ट्राम एक प्रकार रेल वाहन है जो सार्वजनिक सड़कों पर ट्रामवे पटरियों पर चलता है।
Tram Library के बारें में :-
# कोलकाता यंग रीडर्स ट्राम-कार के पीछे विचार है कि सभी बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढऩे को मिलनी चाहिए।
# यह ट्राम श्यामबाजार-एस्प्लानेड और एस्प्लानेड-गरियाहाट के बीच चलेगी।
# इसमें 18 साल तक के बच्चे मुफ्त सवारी करते हुए पढ़ और सीख सकते हैं।
# ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर्स की ओर से बच्चों के लिए पुस्तकों की व्यवस्था की गई है।