Forgot password?    Sign UP
क्रिस गोपालकृष्णन बने रिजर्व बैंक नवोन्मेषण केंद्र (RBIH) के पहले अध्यक्ष

क्रिस गोपालकृष्णन बने रिजर्व बैंक नवोन्मेषण केंद्र (RBIH) के पहले अध्यक्ष


Advertisement :

2020-11-18 : हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने क्रिस गोपालकृष्णन, सह-संस्थापक और पूर्व सह-अध्यक्ष, Infosys को रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की अगस्त 2020 में, RBI ने घोषणा की थी कि वह वित्तीय क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब की स्थापना करेगा, जिससे प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया जा सके और ऐसा वातावरण तैयार किया जा सके जिससे नवाचार को बढ़ावा मिले।

हब, नई क्षमताओं और व्यवहार्य ऊष्मायन के केंद्र के रूप में एक भूमिका निभाएगा जो कि वित्तीय समावेश, गहन बैंकिंग सेवाओं, व्यापार निरंतरता को मजबूत करने के व्यापक उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए अभिनव और व्यवहार्य वित्तीय उत्पादों या सेवाओं को बनाने के लिए लीवरेज किया जा सकता है। आपातकाल के दौरान, और दूसरों के बीच उपभोक्ता संरक्षण को मजबूत करने में सहयोग करेगा।

Provide Comments :


Advertisement :