Forgot password?    Sign UP
ए.के. झा एनटीपीसी के अंतरिम अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये |

ए.के. झा एनटीपीसी के अंतरिम अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये |


Advertisement :


0000-00-00 : नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के निदेशक (तकनीकी) ए. के. झा ने 1 सितंबर 2015 को कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अंतरिम कार्यभार ग्रहण किया । पाठको को बता दे की इससे पहले एनटीपीसी के सीएमडी अरुप रॉय चौधरी को एक्सडटेंशन देने से इंकार कर दिया गया था । सरकार ने झा को 1 सितंबर से अगले तीन महीने के लिए अंतरिम सीएमडी नियुक्त किया है । पावर सेक्रेटरी पी के पुजारी की अध्यॉक्षता वाली एक सर्च कमिटी एनटीपीसी के लिए सीएमडी की तलाश कर रही है । कमिटी अंतिम निर्णय के लिए कैबिनेट को कुछ लोगों की सूची भेजेगी ।

कुछ सामान्य बाते ए. के. झा के बारे में :-
ए. के. झा बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सिंदरी (झारखण्ड) से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं तथा दिल्लीर यूनिवर्सिटी से उन्हों ने एलएलबी उत्तीर्ण हैं । उन्होंने वर्ष 1977 में बतौर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी एनटीपीसी ज्वाइन किया था तथा इसके बाद फ्लैगशिप प्रोग्राम सिंग्रुली के साथ भी जुड़े । उन्हें पावर प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में 38 वर्षों का वृहद अनुभव प्राप्त है जिसमें डिज़ाइन और इंजीनियरिंग, परियोजना निर्माण, देख-रेख तथा कंस्ट्रक्शन शामिल हैं ।

Provide Comments :


Advertisement :