Forgot password?    Sign UP
यूनेस्को ने केरल के श्री वडक्कुम्नाथन मंदिर को

यूनेस्को ने केरल के श्री वडक्कुम्नाथन मंदिर को "अवार्ड ऑफ एक्सलेंस" से सम्मानित किया |


Advertisement :

0000-00-00 : हाल ही में यूनेस्को ने केरल के श्री वडक्कुम्नाथन मंदिर को "अवार्ड ऑफ एक्सलेंस" से 1 सितंबर 2015 को सम्मानित किया गया । मंदिर को यह पुरस्कार सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए यूनेस्को के एशिया प्रशांत विरासत पुरस्कार की श्रेणी में दिया गया । और इसके अलावा उत्तरी लाओस के लुआंग प्रबांग में स्थित सदरिग शेंग थांग मंदिर को अवार्ड ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया । लाओस को मिलने वाला यूनेस्को का यह पहला पुरस्कार होगा । 150 वर्ष पुराने चीनी-पुर्तगालियों के इस पूर्व आवास को एक धर्मशाला और संग्रहालय में बदल दिया गया ।

Provide Comments :


Advertisement :