
हरपाल सिंह बने भारतीय सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ
2020-11-27 : हाल ही में, लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह (Harpal Singh) को अब सेना के इंजीनियर-इन-चीफ का जिम्मा सौंपा गया है। इंजीनियर-इन-चीफ के तौर पर ले. जनरल हरपाल अब सेना की उन जरूरतों पर ध्यान देंगे जो युद्ध के साथ ही साथ असैन्य कार्यों के लिए महत्वपूर्ण हैं। बता दे की सितंबर माह में मनाली में जिस अटल सुंरग का उद्घाटन हुआ है, उसके बाद ले. जनरल हरपाल को एक योद्धा के तौर पर देखा जाता है।
लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह (Harpal Singh) के बारें में :-
# हरपाल सिंह को 24 दिसंबर 1982 को कोर ऑफ इंजीनियर्स में नियुक्त किया गया था इसके बाद उन्होंने जम्मू और कश्मीर घाटी में सीमा सड़क, टास्क फोर्स की कमान संभाली।
# वह भूटान, मुंबई में मुख्य अभियंता (नौसेना), और मुख्य अभियंता मुख्यालय पूर्वी कमान में प्रोजेक्ट दन्तक (बीआरओ) के मुख्य अभियंता भी रह चुके हैं।
# लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, हाई कमान और नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्सेज़ के स्नातक हैं।