
BSF Day : 01 दिसंबर 2020 को अपना 56 वां स्थापना दिवस मनाया
2020-12-01 : हाल ही में, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 01 दिसंबर 2020 को अपना 56 वां स्थापना दिवस (BSF Day) मनाया है। पाठकों को बता दे की भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन युद्ध के बाद, भारत की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वहां से जुड़े मामलों के लिए बीएसएफ का गठन 01 दिसंबर, 1965 को एक एकीकृत केंद्रीय एजेंसी के रूप में किया गया था।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बारें में :-
# यह भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल के रूप में खड़ा है।
# बीएसएफ को भारतीय क्षेत्रों की रक्षा की पहली पंक्ति करार दिया गया है।
# इसके करीब पौने तीन लाख जवान व अधिकारी देश की 6386 किमी लंबी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
# वर्तमान में बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना हैं।