 
								Bahrain Grand Prix 2020 : लुईस हैमिल्टन ने जीती
                                    2020-12-01 : हाल ही में, हास ड्राइवर रोमैन ग्रोसजेन की कार क्षतिग्रस्त होने के बाद दोबारा शुरू हुई बहरीन फॉर्मूला-1 ग्रां प्री (Bahrain Grand Prix 2020) में लुईस हैमिल्टन ने 1.34.01 ने समय के साथ जीत हासिल की। ग्रोसजेन की कार पहली ही लैप में हादसाग्रस्त हो गई इस कारण रेस को 45 मिनट बाद दोबारा शुरू किया गया। मैक्लेरेन के ड्राइवर लांडो नॉरिस और कार्लोस सैंज ने उठाया जोकि क्रमवार चौथे और पांचवें नंबर पर रहे। अल्पतौरी होंडा के पियरेगैसली छठे नंबर पर रहे। और रिनॉल्ट के डेनियल रिकार्डा सातवें, मॢसडीज के वाल्टेरी बोटास 8वें, रेनॉल्ट के एस्टेबन ओकन नौवें तो फेरारी के चाल्र्स लेक्लर 10वें स्थान पर रहे।
पाठकों को बता दे की यह रेस 2020 फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप की पंद्रहवीं रेस थी। इस सीजन की हैमिल्टन की यह 11 वीं जीत और उनके करियर की 95वीं F1 जीत है।
 
							 
												