
एआर रहमान बने BAFTA की ‘ब्रेकथ्रू इंडिया’ पहल के एंबेसडर
2020-12-02 : हाल ही में, ऑस्कर विजेता ए आर रहमान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और सम्मान दिया गया है। रहमान को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) ने अपनी पहल "ब्रेकथ्रू इंडिया (Breakthrough India)" का एबेंसडर चुना है। पाठकों को बता दे की बाफ्टा ये पहल नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर कर रहा है। इसके तहत भारत में ऐसे कलाकारों की खोज करना हैं, जो प्रतिभाशाली हो और उनमें कुछ कर गुजरने की क्षमता हो।
ध्यान दे की बाफ्टा ब्रेकथ्रू ब्रिटेन में वर्ष 2013 से और चीन में वर्ष 2019 से चल रहा है, लेकिन इस साल पहली बार यह पहल भारत से प्रतिभा को पहचान रही है। ब्रेकथ्रू इंडिया के लिए जूरी की घोषणा की जानी बाकी है।