
Zafarullah Jamali : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन
2020-12-03 : हाल ही में, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मीर जफरुल्लाह खान जमाली (Zafarullah Jamali) का निधन हुआ है। उनकी उम्र 76 वर्ष थी। कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद जमाली को आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट डिजीज में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। पाठकों को बता दे की जमाली ने नवंबर 2002 से जून 2004 तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया।
ध्यान दे की जमाली पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के पद पर बलूचिस्तान के पहले और एकमात्र चुने गए शख्सत थे। जनरल परवेज मुशर्रफ के सैन्य शासन के दौरान वह पाकिस्ताकन के प्रधानमंत्री बनाए गए थे, हालांकि, जनरल मुशर्रफ ने साल 2004 में इस्तीफा लेकर उनकी जगह शौकत अजीज को प्रधानमंत्री बनाया था।