
कुलदीप हांडू बने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के एम्बेसडर
2020-12-04 : हाल ही में, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले इंस्पेक्टर टीम इंडिया के वुशु कोच कुलदीप हांडू (Kuldeep Handoo) को फिट इंडिया का एंबेसडर बनाया गया है। ध्यान दे की वर्ष 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) को शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य देश के हर वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है।
कुलदीप हांडू (Kuldeep Handoo) के बारें में :-
# उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 6 और इंटरनेशनल स्तर पर 11 गोल्ड मेडल जीते है।
# वह टीम इंडिया के मौजूदा वुशु कोच हैं।
# उनके मार्गदर्शन में एथलीटों ने विश्व चैम्पियनशिप में दो और विश्व कप में एक स्वर्ण पदक जीता है।
# वह जम्मू और कश्मीर में पुलिस इस्पेक्टर के रूप में भी कार्यत है।