
Global Teacher Prize 2020 : रंजीतसिंह दिसाले बने पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय
2020-12-05 : हाल ही में, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के परितेवाड़ी गाँव की जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के एक सरकारी शिक्षक रंजीतसिंह दिसाले (RanjitSinh Disale) को वर्ष 2020 के ग्लोबल टीचर पुरस्कार (Global Teacher Prize 2020) के लिए चुना गया है। पाठकों को बता दे की वह इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
ग्लोबल टीचर पुरस्कार (Global Teacher Prize) के बारें में :-
# यह पुरस्कार एक ब्रिटिश एनजीओ वर्के फाउंडेशन देता है।
# यह वर्ष 2010 से दिया जा रहा है।
# वर्के फाउंडेशन क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के टीचर्स को खास ट्रेनिंग देती है, जिससे टीचर्स की कमी को पूरा किया जा सके।
# हर साल फाउंडेशन दुनिया भर के टीचर्स के बीच से एक टीचर चुनती है, और उसे ग्लोबल टीचर्स अवॉर्ड से सम्मानित करती है।