
Corey Anderson : न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
2020-12-07 : हाल ही में, न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पाठकों को बता दे की 29 साल के एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वन-डे और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अब वो अमेरिका में टी-20 लीग खेलेंगे। एंडरसन ने साल 2014 में शाहिद अफरीदी के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ एंडरसन ने सिर्फ 36 गेंदों पर शतक जड़कर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लेकिन दक्षिणी अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने 2015 में 31 गेंद पर शतक जमाकर कोरी एंडरसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को पहुंचाने में एंडरसन का अहम योगदान रहा था। बता दें कि एंडरसन पिछले कुछ सालों से चोट से परेशान थे। एंडरसन मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयडेविल्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं।