
Rabindranath Tagore Literature Award 2020 : राजकमल झा ने जीता
2020-12-08 : हाल ही में, पत्रकार लेखक राजकमल झा को उनके उपन्यास ‘‘द सिटी एंड द सी’’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार (Rabindranath Tagore Literature Award 2020) से सम्मानित किया गया है। पाठकों को बता दे की झा की किताब दिसंबर 2012 के निर्भया बलात्कार एवं हत्या मामले पर आधारित है जिसे दस किताबों में से पुरस्कार के लिए चुना गया।
Rabindranath Tagore Literature Award के बारें में :-
# रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार की स्थापना 2018 में अमेरिका के प्रकाशक बुंडालो ने विश्व शांति, साहित्य, कला, शिक्षा और मानवाधिकारों के मंच के तौर पर की थी।
# गत वर्ष ब्रिटिश मूल के भारतीय उपन्यासकार राणा दासगुप्ता को उनके उपन्यास ‘सोलो’ के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया था।