
इटली के फुटबॉल खिलाड़ी ‘पाओलो रोजी’ का निधन
2020-12-10 : हाल ही में, इटली के फुटबॉल खिलाड़ी पाओलो रोजी (Paolo Rosie) का 64 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की साल 1982 में इटली को फुटबॉल का विश्वी कप जिताने में पाओलो रोजी ने महत्वउपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी साल यानी 1982 में पाओलो रोजी को गोल्डन बूट एंड गोल्डोन बॉल दिया गया था।
विश्व कप फुटबॉल के फाइनल में पाओलो रोजी के गोल के दम पर इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से मात दी थी। पाओलो रोजी को अपने वक्तफ के बड़े फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर माना जाता था और वे बेस्ट फॉरवर्ड खिलाड़ी हुआ करते थे।