
Human Development Index 2020 : भारत को मिला 131वां स्थान
2020-12-17 : हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में 189 देशों में मानव विकास सूचकांक (Human Development Index 2020) की सूची में भारत को 131वां स्थान मिला है। पाठकों को बता दे की मानव विकास सूचकांक किसी राष्ट्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन के स्तर का मापन है। मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में भारतीयों की जीवन प्रत्याशा 69.7 साल थी।
भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो इस रिपोर्ट के अनुसार सूचकांक में भूटान 129वें स्थान पर, बांग्लादेश 133वें स्थान पर, नेपाल 142वें स्थान पर और पाकिस्तान 154वें स्थान पर रहा। वहीं इस सूचकांक में नॉर्वे सबसे ऊपर रहा और उसके बाद आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, हांगकांग और आइसलैंड का स्थान रहा।