
पाकिस्तानी क्रिकेटर ‘मोहम्मद आमिर’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
2020-12-18 : हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की है। मोहम्मद आमिर इस समय महज 28 वर्ष के हैं। हालांकि, वे विदेशी लीग में खेलते रहेंगे। उन्होंने अक्टूबर 2019 में वनडे क्रिकेट में हिस्सा लिया था। इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने इस साल अगस्त में इंग्लैंड के दौरे पर आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
मोहम्मद आमिर का जन्म 13 अप्रैल 1992 को पाकिस्तान में पंजाब के गुजर ख़ान में हुआ था। आमिर ने 17 साल की उम्र में साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टेस्ट में डेब्यू किया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 करियर शुरू किया था। और आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी2-0 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए है।