
Justice Pankaj Mithal : जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के नए चीफ जस्टिस बने
2021-01-05 : हाल ही में, गीता मित्तल के सेवानिवृत होने के बाद राष्ट्रपति ने आदेश जारी कर जस्टिस पंकज मिथल (Justice Pankaj Mithal) को केंद्र शासित जम्मू कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट का संयुक्त जस्टिस नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की गीता मित्तल के सेवानिवृत होने के बाद जस्टिस "राजेश बिंदल" को कार्यकारी जस्टिस बनाया गया था और जस्टिस पंकल मिथल के चीफ जस्टिस नियुक्त होने के बाद जस्टिस बिंदल का तबादला कर दिया गया है कोलाकाता हाईकोर्ट में जज के पद पर भेजा गया है।
जस्टिस पंकज मिथल (Justice Pankaj Mithal) के बारें में :-
# जस्टिस मिथल ने वर्ष 1985 में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल से अपनी वकालत का सफर शुरू किया था।
# वह कामर्स में ग्रेजुएट हैं और वर्ष 1982 में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की थी।
# इसके बाद उन्होंने वर्ष 1985 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से एलएलबी की और उसके साथ ही उन्होंने बकालत शुरू कर दी।
# जस्टिस मिथल 7 जुलाई, 2006 को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे जबकि वे जुलाई, 2008 को स्थायी जज बने।