
राजस्थान सरकार ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रू. देने की घोषणा की
2021-01-05 : हाल ही में, राजस्थान राज्य सरकार ने ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की इनामी राशि को लगभग 4 गुना बढ़ाने का फैसला किया है। घोषणा के मुताबिक स्वर्ण पदक जीतने पर दी जानी वाली 75 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर दी जाने वाली राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक जीतने पर दी जाने वाली राशि को 30 लाख रूपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी है।
खिलाड़ियो पर मेहरबान हुई राज्य सरकार का उद्देश्य खेलों पर प्राथमिकता देना है, जिसकी वजह से राज्य से अधिक अधिक से खिलाड़ी बन सके व राज्य का नाम रोशन कर सके।