Forgot password?    Sign UP
जेफ बेजोस बने वर्ष 2020 के सबसे बड़े दानवीर : Report

जेफ बेजोस बने वर्ष 2020 के सबसे बड़े दानवीर : Report


Advertisement :


2021-01-06 : हाल ही में, जारी द क्रानिकल ऑफ फिलानथ्रॉपी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने वर्ष 2020 में सबसे बड़ा दान किया है। अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस ने वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (732.39 अरब रुपये) का दान किया है। पिछले सालों के मुकाबले इस बार अरबपतियों ने कम दान किया है। बेजोस के दान को यदि एक ओर रख दें तो 2020 में दस सर्वाधिक दान करने वालों ने सिर्फ 2.6 अरब डॉलर (190.46 अरब रुपये) का योगदान दिया है, जो वर्ष 2011 के बाद से सबसे कम दान है।

इस सूची में दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर क्रमशः फिल नाइट और उनकी पत्नी पैनी नाइट का नाम आता है। इसके बाद चौथे नंबर पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान का नाम दर्ज हुआ है। और पांचवां स्थान होम डिपोट के सह-संस्थापक ऑर्थर ब्लैंक को मिला है।

Provide Comments :


Advertisement :