Forgot password?    Sign UP
One School One IAS : केरल के राज्यपाल ने शुरू की योजना

One School One IAS : केरल के राज्यपाल ने शुरू की योजना


Advertisement :


2021-01-19 : हाल ही में, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के 10 हजार प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में प्रशासनिक सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने की योजना One School One IAS की शुरुआत की है। ‘One School One IAS’ कार्यक्रम को विधिक इरुडाइट फाउंडेशन प्रायोजकों की मदद से लागू करेगा।

एक IAS अधिकारी बनना देश के लाखों युवाओं का सपना होता है। परन्तु कही निजी कारणों तो कहीं आर्थिक तंगी के चलते कई होनहार छात्र काबिलियत होने के बावजूद अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही छात्रों की मदद के लिए भारत के केरल राज्य में इस नए कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।

Provide Comments :


Advertisement :