
Kamalam Fruit : गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदला
2021-01-20 : हाल ही में, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ‘ड्रैगन फ्रूट’ का नाम बदलकर ‘कमलम फ्रूट’ करने का फैसला किया है। पाठकों को बता दे की दुनियाभर में ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) नाम से प्रचलित फल को अब गुजरात में कमलम फ्रूट (Kamalam Fruit) के नाम से जाना जाएगा। गुजरात सरकार ने फैसला लिया है कि इस फ्रूट में ड्रैगन शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं है।
ध्यान दे की वर्तमान में इसकी खेती दक्षिण-पूर्व एशिया, भारत, अमेरिका, कैरीबियन देश, ऑस्ट्रेलिया, चीन, वियतनाम जैसे देशों में की जाती है। इस फल का नाम ड्रैगन फ्रूट साल 1963 में दिया गया था। क्योंकि इसकी बाहरी परतों पर ड्रैगन की खाल की तरह कांटे निकले रहते हैं।