Forgot password?    Sign UP
भावना कांत बनी गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट

भावना कांत बनी गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट


Advertisement :

2021-01-20 : भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट "भावना कांत" आने वाली 26 जनवरी को इतिहास रचने जा रही हैं। पाठकों को बता दे की भारतीय एयरफोर्स के इतिहास में भावना कांत (Bhawana Kanth) तीसरी महिला हैं, जिन्हें फाइटर पायलट स्क्वॉड में शामिल किया गया है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि वे गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन जाएंगी।

ध्यान दे की इस साल मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में "विंटेज विमान डकोटा" को भी परेड में शामिल किया जाएगा। साल 1971 के युद्ध में डकोटा ने बड़ी जिम्मेदारी संभाली थी। बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड में बांग्लादेश की सेना भी हिस्सा लेगी।

Provide Comments :


Advertisement :