
भारतीय रेलवे ने हावड़ा-कालका मेल ट्रेन का नाम बदलकर "नेताजी एक्सप्रेस" किया
2021-01-20 : हाल ही में, भारतीय रेलवे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले हावड़ा-कालका मेल ट्रेन का नाम बदलकर "नेताजी एक्सप्रेस" करने का फैसला लिया है। ध्यान दे की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के जश्न के पहले इस ट्रेन को नेताजी के नाम से चलाने का ऐलान किया है।
पाठकों को बता दे की हावड़ा कालका मेल भारतीय रेल की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है। 01 जनवरी 1866 को कालका मेल पहली बार चली थी।