
मशहूर भजन गायक ‘नरेंद्र चंचल’ का निधन
2021-01-22 : हाल ही में, मशहूर भजन गायक ‘नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal)’ का 80 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। उन्होंने न सिर्फ शास्त्रीय संगीत में अपना नाम कमाया बल्कि लोक संगीत में भी लोगों की दिल जीता।
चंचल ने राज कपूर की फिल्म बॉबी में "बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो" गाना गाया। ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। नरेंद्र को पहचान मिली फिल्म "अवतार", में गाए माता के भजन "चलो बुलावा आया है" से जिसने रातों रात उन्हें मशहूर बना दिया।