
मध्यप्रदेश सरकार ने बालिकाओं के लिए ‘पंख’ अभियान की शुरुआत की
2021-01-25 : हाल ही में, राष्ट्रीय बालिका दिवस (24 जनवरी) के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालिकाओं के लिए ‘पंख (PANKH)’ अभियान की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक विकास से है। जिससे प्रदेश की बेटियों का समग्र विकास होगा।
ध्यान दे की पंख (PANKH) अंग्रेजी अक्षरों P, A, N, K, H, का हिंदी नाम है। जिसमें P से Protection यानि संरक्षण, A से Awareness यानी जागरूकता, N से Nutrition यानी पोषण, K से Knowledge यानी ज्ञान, और H से Health and Hygiene यानी स्वास्थ्य और स्वच्छता होता है।