
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 : तमिलनाडु ने जीता खिताब
2021-02-02 : हाल ही में, तमिलनाडु की क्रिकेट टीम ने बड़ौदा को हराकर Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 का ख़िताब जीता है। बता दे की तमिलनाडु को पिछले साल फाइनल में कर्नाटक से एक रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम ने खिताब पर कब्जा जमाने में कोई गलती नहीं की। बड़ौदा 2013-14 के बाद दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गया।
मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में तमिलनाडु ने बड़ौदा को सात विकेट से हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। तमिलनाडु की टीम इस बार पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं हारी और सात बार लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। तमिलनाडु की टीम लीग स्टेज में अपने ग्रुप में पांच के पांचों मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी।