
World Cancer Day : 04 फरवरी
2021-02-04 : हाल ही में, 04 फरवरी 2021 को दुनियाभर में विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 04 फरवरी को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जागरूकता और उस बीमारी के बारे में कलंक को कम करना है जो आज विश्व स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है।
ध्यान दे की विश्व कैंसर दिवस सबसे पहले 1993 में स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में मनाया गया था। 1933 में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया था और इसकी स्थापना की गई थी। 4 फरवरी 1993 को UICC ने कुछ अन्य प्रमुख कैंसर सोसाइटी के सपोर्ट, रिसर्च इंस्टिट्यूट, ट्रीटमेंट सेंटर और पेशेंट ग्रुप की सहायता से इसका आयोजन किया था।
कैंसर के लक्षण इस प्रकार है....
# अधिक थकान
# वजन का घटना
# कमजोरी
# शरीर में गांठ बनना
# कफ और सीने में दर्द
# कूल्हे या पेट में दर्द
# पीरियड्स में तकलीफ