 
								न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ‘ब्रूस टेलर’ का निधन
                                    2021-02-07 : हाल ही में, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर "ब्रूस टेलर" का 77 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 32 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेले जबकि दो वनडे मुकाबले। उन्होंने टेस्ट में अपनी टीम के लिए 898 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 26.60 की औसत से 111 विकेट लिए। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर 7 विकेट का था। वहीं उन्होंने दो वनडे मैचों में 22 रन बनाए थे।
टेलर ने भारत के खिलाफ 1965 में अपने डेब्यू टेस्ट में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहले शतक जड़ा था और फिर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए थे।
 
							 
												