
विजयनगर बना कर्नाटक का 31वां जिला
2021-02-11 : हाल ही में, "विजयनगर" कर्नाटक का 31वां जिला बना है। पाठकों को बता दे की कर्नाटक में खान समृद्ध "बेल्लारी" को काटकर नया विजयनगर जिला बनाने की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य को 31 वां जिला मिला। इस नये जिले में छह तालुका होंगे और होस्पेट उसका मुख्यालय होगा। कुडलिगि, हगीरभूम्मना हल्ली, कोट्टुरू, होविना हदगली और हरपनहल्ली अन्य तालुक होंगे।
वहीं बेल्लारी जिले में अब पांच तालुके - बेल्लारी, कुरुगोडू, सीरागुप्पा, कांपली और सांडरू होंगे। बेल्लारी तालुका उसका मुख्यालय होगा। पिछले साल 18 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल ने विजयनगर जिले के गठन को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।