
भारतीय मूल की ‘प्रीति सिन्हा’ बनीं संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष की अध्यक्ष
2021-02-17 : हाल ही में, भारतीय मूल की इनवेस्टमेंट एवं डेवलपमेंट बैंकर प्रीति सिन्हा (Preeti Sinha) को संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) का एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी बनाया गया है। पाठकों को बता दे की प्रीती ने "जूडिथ कार्ल" की जगह ली है। यह यूएनसीडीएफ का सर्वोच्च पद है, साल 1966 में गठित हुए यूएनसीडीएफ का मुख्यालय न्यूयार्क में है। इसका काम कम विकसित देशों को छोटे कर्ज उपलब्ध कराना है।
प्रीति सिन्हा (Preeti Sinha) के बारें में :-
# सिन्हा ने सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन में हार्वर्ड केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट एक्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम से स्नातक किया।
# प्रीति सिन्हा, फाइनेंसिंग फॉर डेवलपमेंट एलएलसी की सीईओ और प्रेसिडेंट के रूप में काम कर चुकी हैं, जो जिनेवा की एक डेवलपमेंट फाइनेंस फर्म है।
# इससे पहले, वह नई दिल्ली में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए निजी क्षेत्र के थिंक-टैंक यस ग्लोबल इंस्टीट्यूट की प्रबंधक थीं।
# वह अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक में भी काम कर चुकी हैं।