Forgot password?    Sign UP
MP सरकार ने ‘होशंगाबाद’ शहर का नाम बदलकर ‘नर्मदापुरम’ किया

MP सरकार ने ‘होशंगाबाद’ शहर का नाम बदलकर ‘नर्मदापुरम’ किया


Advertisement :

2021-02-24 : हाल ही में, मध्यप्रदेश सरकार ने ‘होशंगाबाद’ शहर का नाम बदलकर ‘नर्मदापुरम’ करने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की होशंगाबाद शहर का नाम एक हमलावर होशंगशाह के नाम पर रखा गया था जो मालवा का पहला शासक था। यह जिला नर्वदा (नर्मदा) प्रभाग और बरार का हिस्सा था।

होशंगाबाद नर्मदा नदी के किनारे सुंदर घाटों के लिए प्रसिद्ध है। इसका प्रमुख आकर्षण सेठानी घाट है। होशंगाबाद का नाम अब नर्मदा नदी के नाम पर नर्मदापुरम रखा जाएगा। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तटों तथा उनके तट पर बसे नगरों का विकास प्राकृतिक रूप से किया जाएगा, वहाँ हम सीमेंट कंक्रीट के जंगल नहीं बनने देंगे।

Provide Comments :


Advertisement :