Forgot password?    Sign UP
केरल में भारत के प्रथम ‘डिजिटल विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन हुआ

केरल में भारत के प्रथम ‘डिजिटल विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन हुआ


Advertisement :

2021-02-25 : हाल ही में, केरल ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए भारत की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत की है। पाठकों को बता दे की तिरुवनंतपुरम के पास मंगलापुरम स्थित टेक्नोसिटी में इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया। डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत राज्य सरकार की तरफ से नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उसका इस्तेमाल करने के संकल्प का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह विश्वविद्यालय राज्य में टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना दो दशक पुराने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन केरल (IIITM-K) को उन्नत करके की स्थापना की गई है। टेक्नोसिटी में लगभग 10 एकड़ के परिसर में तैयार यह यूनिवर्सिटी हजारों आवासीय विद्वानों और बाहर से आए टेक्नोलॉजी से जुड़े कई शिक्षार्थियों को एजुकेशन देगी। यह पांच स्कूलों के जरिए डिजिटल टेक्नोलॉजी के अलग-अलग पहलुओं में स्नातकोत्तर कार्यक्रम और रिसर्च की पेशकश करेगा।

Provide Comments :


Advertisement :