
गौतम ठाकर बने OLX Autos के नए ग्लोबल CEO
2021-02-26 : हाल ही में, OLX ग्रुप ने पूर्व स्टार स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट और सीईओ गौतम ठाकर (Gautam Thakar) को अपने पूर्व स्वामित्व वाले कार मार्केट OLX Autos के ग्लोबल CEO के पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही अब ठाकर पूरे एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और अमेरिका में 4,000 से अधिक कर्मचारियों के कार्यबल के साथ एक विश्वव्यापी संगठन का नेतृत्व करेंगे।
OLX Autos के बारें में :-
# ओएलएक्स ऑटोस अमेरिका, एशिया और अफ्रीका में 500 से अधिक निरीक्षण केंद्रों के अलावा ऑनलाइन डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म चलाता है।
# इसके अलावा प्रत्येक वर्ष 300,000 वाहनों का निरीक्षण करता है।
# यह 130,000 वाहन लेनदेन सक्षम करता है।
गौतम ठाकर (Gautam Thakar) के बारें में :-
# ठाकर इससे पहले भारत में स्टार स्पोर्ट्स के सीईओ थे, जिसे वॉल्ट डिजनी कंपनी द्वारा अधिग्रहित किया गया था।
# उन्हें पूर्व वैश्विक सीईओ के रूप में डिजिटल मार्केटप्लेस में नेतृत्व का अनुभव प्राप्त है।
# ठाकर बाजी डॉट कॉम की संस्थापक प्रबंधन टीम का एक हिस्सा थे, उन्होंने 2005 में ईबे द्वारा अधिग्रहीत होने से पहले भारत में ई-कॉमर्स का नेतृत्व किया था।