
Sansad TV : लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का हुआ एक नाम
2021-03-03 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने दो संसद चैनलों- लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय कर दिया है, जिसे अब संसद टीवी (Sansad TV) कहा जाएगा। पाठकों को बता दे की लोकसभा टीवी को 2006 में तत्काकलीन स्पीिकर सोमनाथ चटर्जी ने लॉन्च किया था जबकि राज्यासभा टीवी 2011 में आया।
इन दोनों चैनलों पर संबंधित सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होता था। इसके अलावा कई विषयों पर कार्यक्रम और चर्चाएं भी आयोजित होती थीं। साल 2019 में दोनों चैनलों के विलय को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया था।