
दीपक मिश्रा बने ICRIER के नए निदेशक
2021-03-18 : हाल ही में, विश्व बैंक के दीपक मिश्रा (Deepak Mishra) को अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद (ICRIER) का निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की दीपक मिश्रा "रजत कठूरिया" की जगह लेंगे। मिश्रा इससे पहले विश्व बैंक में मैक्रोइकोनॉमिक्स, कारोबार एवं वैश्विक निवेश के प्रैक्टिस मैनेजर थे। इसके अलावा वह विश्व विकास रिपोर्ट 2016 के सह-निदेशक, इथियोपिया, पाकिस्तान, सूडान और वियतनाम जैसे देशों में विश्व बैंक के अर्थशास्त्री भी रह चुके हैं।
दीपक मिश्रा 2001-04 तक भारत में भी विश्व बैंक के अर्थशास्त्री रहे हैं। ओडिशा में पैदा हुए दीपक मिश्रा विश्व बैंक से जुड़ने से पहले टाटा मोटर्स, फेडरल रिजर्व बोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में भी काम कर चुके हैं।