 
								World Sparrow Day : 20 मार्च
                                    2021-03-21 : हाल ही में, 20 मार्च 2021 को दुनियाभर में विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष लोगों में गौरेया के प्रति जागरुकता बढ़ाने और उसके संरक्षण के लिए 20 मार्च को मनाया जाता है।  साल 2010 में पहली बार 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। इसके बाद हर साल 20 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है। 
गौरैया (Sparrow) के बारें में :-
# गौरैया का वैज्ञानिक नाम पासर डोमेस्टिकस और सामान्य नाम हाउस स्पैरो है।
# इसकी ऊंचाई 16 सेंटीमीटर और विंगस्पैन 21 सेंटीमीटर होते हैं।
# गौरैया का वजन 25 से 40 ग्राम होता है।
# गौरैया अनाज और कीड़े खाकर जीवनयापन करती है।
# शहरों की तुलना में गांवों में रहना इसे ज्यादा पसंद है।
									
 
							 
												