
चीन के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना : Military Directs Report
2021-03-22 : हाल ही में, रक्षा मामलों की वेबसाइट Military Directs द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना माना गया है। पाठकों को बता दे की इस सूची में भारतीय सेना को चौथा स्थान मिला है। इस रिपोर्ट में अमेरिका 74 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद 69 प्वाइंट्स के साथ रूस तीसरे और 58 प्वाइंट्स के साथ फ्रांस पांचवें स्थान पर है।
इस तरह तैयार होती है रिपोर्ट :-
मिलिट्री डायरेक्ट की स्टडी में बजट, एक्टिव और इनएक्टिव सैनिकों की संख्या, हवा, समुद्री, जमीनी और परमाणु संसाधन, औसत सैलरी और हथियारों की संख्या समेत विभिन्न तथ्यों पर विचार करने के बाद सेना के ताकत सूचकांक तैयार किया गया है।