
Gandhi Peace Prize 2020 : शेख मुजीबुर रहमान को मिला
2021-03-23 : हाल ही में, वर्ष 2019 व 2020 के लिए गाँधी शांति पुरस्कार (Gandhi Peace Prize) की घोषणा हुई है, जिसमे क्रमश: शेख मुजीबुर रहमान, ओमान के (दिवंगत) सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद को प्रदान किया गया है। सुल्तान को यह पुरस्कार भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने और खाड़ी क्षेत्र में शांति तथा अहिंसा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए दिया गया है।
Gandhi Peace Prize के बारें में :-
# गांधी शांति पुरस्कार, वर्ष 1995 में महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया एक वार्षिक पुरस्कार है।
# यह पुरस्कार राष्ट्रीयता, नस्ल, भाषा, जाति, पंथ से परे सभी व्यक्तियों के लिए है।