
अरिंदम बागची बने विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता
2021-03-23 : हाल ही में, वरिष्ठ राजनयिक "अरिंदम बागची" को विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की बागची "अनुराग श्रीवास्तव" का स्थान लेंगे। वर्ष 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी बागची वर्तमान में विदेश मंत्रालय मुख्यालय में संयुक्त सचिव (उत्तर) के पद पर कार्यरत हैं।
बागची नवंबर 2018 से जून 2020 तक क्रोएशिया में भारत के राजदूत थे। बागची इससे पहले श्रीलंका में डिप्टी हाई कमिश्नर रह चुके हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।