
एस रमन SIDBI के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए
2021-04-08 : हाल ही में, एस रमण को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए है। पाठकों को बता दे की यह नियुक्ति आगामी तीन साल की होगी। रमन भारतीय अंकेक्षण एवं लेखा सेवा के 1991 के बैच के अधिकारी है। रमन्न इस समय नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लि. के मुख्य अधिशासी अधिकारी हैं।