
अभिनेता सोनू सूद बने पंजाब राज्य के कोविड वेक्सिनेशन एंबेसडर
2021-04-12 : हाल ही में, फिल्म अभिनेता "सोनू सूद" पंजाब में कोरोनारोधी टीकाकरण मुहिम के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आदर्श के तौर पर कोई अन्य शख्सियत नहीं हो सकती।
पाठकों को बता दे की सोनू सूद लोगों में बेहद लोकप्रिय हैं। बीते साल महामारी फैलने के समय हजारों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में उन्होंने बेमिसाल योगदान दिया था। उम्मीद है की वे लोगों के वैक्सीन के प्रति शक को दूर करेंगे।