
World Hemophilia Day : 17 अप्रैल
2021-04-17 : हाल ही में, 17 अप्रैल 2021 को दुनियाभर में विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophilia Day) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 17 अप्रैल को मनाने का उद्देश्य इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना है। बता दे की हीमोफीलिया एक तरह का डिसऑर्डर (Disorder) है, जिससे खासतौर पर हमारे शरीर का खून प्रभावित होता है। हीमोफीलिया से पीड़ित व्य क्ति को जब भी अंदरूनी या बाहरी चोट लगती है, तो उसका खून बहना रुकता नहीं। यानी खून लगातार बहता रहता है और बहता हुआ रक्त जम नहीं पाता। यही स्थिति हीमोफीलिया है।
ध्यान दे की इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 1989 से की गई। तब से यह हर साल "वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया (WFH)" के संस्थापक "फ्रैंक कैनेबल" के जन्मदिन यानी 17 अप्रैल के दिन मनाया जाता है। WFH एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने और इससे पीड़ित लोगों की बेहतरी के लिए काम करता है।