
World Earth Day : 22 अप्रैल
2021-04-22 : हाल ही में, 22 अप्रैल 2021 को पूरी दुनिया में विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को ही मनाया जाता है। इस दिवस को पहली बार 22 अप्रैल 1970 को मनाया गया। इसे 193 देशों में मनाया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर "जेराल्ड नेल्सन" ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी।
इस बार कोरोना काल में पृथ्वी दिवस की थीम है "पृथ्वी को फिर से अच्छी अवस्था में बहाल करना"। जिसके लिए उन नेचुरल रिसोर्सेज और उभरती हुई तकनीकों पर ध्यान देना होगा जो दुनिया के पारिस्थिकी तंत्र को फिर से कायम करने में मददगार साबित होंगे।