
मशहूर शास्त्रीय गायक ‘पंडित राजन मिश्र’ का निधन
2021-04-26 : हाल ही में, मशहूर शास्त्रीय गायक ‘पंडित राजन मिश्र’ का 70 वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस (Covid19) के कारण निधन हुआ है। बता दें कि साल 1951 में पंडित राजन मिश्र का जन्म बनारस के शास्त्रीय संगीत घराने में हुआ था। उन्होंने शुरुआती जीवन में पंडित हनुमान प्रसाद मिश्र से तालीम हासिल की थी। उनका अपने छोटे भाई पंडित साजन मिश्र के साथ अटूट रिश्ता रहा है और दोनों ने आपसी तालमेल से जुगलबंदी का ऐसा समां बांधा की दुनिया भर में इनका नाम हो गया। साल 2007 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया था।