
Oscar Awards 2021 दिए गये, देखें विजेताओं की पूरी सूची...
2021-04-28 : हाल ही में, सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscar Awards 2021) की घोषणा हुई है जिनमे बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड नोमैडलैंड (Nomadland) को मिला है, जबकि बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins) ने द फादर (The Father) के लिए जीता है। पाठकों को बता दे की वह यह अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज ऐक्टर बन गए हैं। इसके साथ ही बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसिस मैकडोरमैंड (Frances McDormand) को नोमैडलैंड के लिए मिला है।
Oscars 2021 Winners Full List :-
# बेस्ट पिक्चर :- नोमैडलैंड
# बेस्ट ऐक्टर :- एंथनी हॉपकिंस, द फादर
# बेस्ट ऐक्ट्रेस :- फ्रांसिस मैकडोरमैंड, नोमैडलैंड
# बेस्ट डायरेक्टर :- क्लोए झाओ, नोमैडलैंड
# बेस्ट ऐक्टर सपोर्टिंग रोल :- डैनियल कलुइया, जुडस एंड द ब्लैक मसीहा
# बेस्ट ऐक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल :- यूह जूंग यॉन, मीनारी
# बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग :- फाइट फॉर यू
# बेस्ट ऑरिजनल स्कोर :- सोल
# बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन :- मा रेनीज ब्लैक बॉटम
# बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग :- मा रेनीज ब्लैक बॉटम
# बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन :- मैंक
# बेस्ट सिनेमेटोग्राफी :- मैंक
# बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म :- सोल
# बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म :- इफ एनिथिंग हैपेन्स आई लव यू
# बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म :- टू डिस्टैंट स्ट्रेंजर्स
# बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट :- कोलेट
# बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर :- माय ऑक्टोपस टीचर
# बेस्ट साउंड :- साउंड ऑफ मेटल
# बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स :- टेनेट
# बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले :- द फादर
# बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले :- प्रॉमिसिंग यंग वुमन
# बेस्ट फिल्म एडिटिंग :- साउंड ऑफ मेटल