Forgot password?    Sign UP
International Dance Day : 29 अप्रैल

International Dance Day : 29 अप्रैल


Advertisement :

2021-04-29 : हाल ही में, 29 अप्रैल 2021 को दुनियाभर में अन्तराष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष नृत्य की शिक्षा और उसके आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रहोत्सान बढ़ाने के उद्देश्य से 29 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम "पर्पज ऑफ डांस यानी नृत्य का उद्देश्य" है। ये बात सभी जानते हैं कि नृत्य करने से तनाव दूर होने में मदद मिलती है। जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, ऐसे में लोगों को तनाव में राहत देने के लिए इस बार की थीम ये रखी गई है।

ध्यान दे की अंतरराष्ट्रीय नाट्य संस्थान ने वर्ष 1982 में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस को मनाने का फैसला किया था। आईटीआई यूनेस्को के कला प्रदर्शन की सहयोगी थी। वहीं, बात अगर इसकी करें कि इस दिन के लिए 29 अप्रैल ही क्यों चुना गया, तो यहां आपको बता दें कि आईटीआई ने 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस आधुनिक बैले के निर्माता "जीन जोर्जेस नोवेर" को सम्मानित करने के लिहाज से इस दिन को चुना।

Provide Comments :


Advertisement :