 
								टीवी सोमनाथन बने भारत के अगले वित्त सचिव
                                    2021-04-29 : हाल ही में, केंद्रीय वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव रहे "टीवी सोमनाथन" को भारत का अगला वित्त सचिव (Finance Secretary) नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की सोमनाथन तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यह भी ध्यान दे की वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) में सभी सचिवों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी को ही वित्त सचिव नामित किया जाता है।
इससे पहले टीवी सोमनाथन को दिसंबर 2019 में व्यय सचिव बनाया गया था। उनके बैचमेट देवाशीष पांडा डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज में सचिव हैं। तुहीन कांत पांडे डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) और अजय सेठ डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स में सचिव हैं। हरियाणा कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण बजाज राजस्व सचिव हैं।
 
							 
												