
नीरज बजाज बने बजाज ऑटो के नए चेयरमैन
2021-04-30 : हाल ही में, नीरज बजाज को बजाज ऑटो (Bajaj-Auto) ने अपने नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की वह राहुल बजाज का स्थान लेंगे। बजाज समूह करीब 95 साल पुराना है और खुद राहुल बजाज 82 साल के हो चुके हैं। वह बजाज समूह के प्रमुख हैं। उनका नेटवर्थ करीब 6.5 अरब डॉलर है।
नीरज बजाज के बारें में :-
# नीरज बजाज करीब 67 साल के हैं और उन्हें इस क्षेत्र में 35 साल का अनुभव है।
# 35 वर्षों से अधिक के कैरियर में नीरज बजाज ने बजाज समूह की अधिकांश कंपनियों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
# वह 9 सितंबर, 2006 को बजाज ऑटो लिमिटेड के बोर्ड में शामिल हुए थे।
# उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, अमेरिका से एमबीए किया है।
# वह बजाज आलियांज लाइफ और जनरल इंश्योरेंस के निदेशक मंडल में भी सेवारत हैं।
# वे मुकंद लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक और बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (BHIL) के अध्यक्ष हैं।
# नीरज बजाज ने 1970-77 के बीच 7 साल तक टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
# वह टेबल टेनिस के लिए अर्जुन पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी रहे हैं।