Forgot password?    Sign UP
टी रविशंकर बने बीपी कानूनगो की जगह RBI के नए डिप्टी गवर्नर

टी रविशंकर बने बीपी कानूनगो की जगह RBI के नए डिप्टी गवर्नर


Advertisement :

2021-05-03 : हाल ही में, टी रविशंकर को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की वह बीपी कानूनगो का स्थान लेंगे। रविशंकर आरबीआई के चार डिप्टी गवर्न स्तर के अधिकारियों में एक होंगे। आरबीआई के अन्य तीन डिप्टी गवर्नर में माइकल डी पात्रा, मुकेश जैन और राजेश्चर राव शामिल हैं।

टी रविशंकर के बारें में :-



# रविशंकर सितंबर 1990 में आरबीआई में अनुसंधान अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए थे।

# उन्होंने बीएचयू से विज्ञान एवं सांख्यिकी में स्नात्कोत्तर स्तर की पढ़ाई की।

# वह इंस्टिट्यूट आफ इकोनामिक ग्रोथ से विकास योजना का डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी किए हुए हैं।

# इससे पहले वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक के साथ भी भारत सरकार की ओर से काम कर चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :